ओबरा: चौना गांव में अज्ञात कारणों से युवती की मौत, हालात बिगड़ने पर परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
Obra, Sonbhadra | Sep 18, 2025 बभनी थाना क्षेत्र के चौना गांव में अज्ञात कारणों से एक युवती की मौत हो गई। मृतका के पिता शिव बालक ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग 4 बजे अचनाक मेरी पुत्री 18 वर्षीय आशा कुमारी का तबियत खराब होने पर इलाज के लिए सीएचसी दुद्धी लाया। जहाँ पहुँचने पर उसने दम तोड़ दिया। वही जांच के बाद चिकित्सक ने भी मृत घोषित कर दिया।