डंडा: डंडा थाना क्षेत्र के डांडा गांव में मारपीट से चंदन चौधरी की पत्नी सरिता देवी हुईं घायल
Danda, Garhwa | Dec 13, 2025 डंडा थाना क्षेत्र के डांडा गांव के जोगिया मंडारी टोला निवासी निवासी चंदन चौधरी की पत्नी सरिता देवी 25 वर्ष शनिवार को मारपीट की घटना में घायल हो गई उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना के संबंध में सरिता देवी ने आरोप लगाया है कि उसका पति चंदन चौधरी प्रदेश में काम करने के लिए गया हुआ है इस दौरान उसकी सास विमली देवी उसे घर से दूर