सुल्तानगंज: महालय पर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ गंगा किनारे उमड़ा भक्तों का हुजूम, शुरू हुई आस्था की यात्रा
दुर्गा पूजा से पूर्व महालया के पावन अवसर पर बिहार के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु सुल्तानगंज पहुंचे। यहां स्थित प्रसिद्ध अजगैबीनाथ धाम से श्रद्धालुओं ने गंगा जल भरकर माता कृष्ण काली भगवती तेलडीहा, बांका जिले में जलाविसेख के लिए प्रस्थान किया। परंपरा के अनुसार श्रद्धालु नंगे पांव लगभग 22 किलोमीटर लंबी कठिन पदयात्रा पूरी करते हुए मां भगवती क