मऊआइमा थाना क्षेत्र के हरखपुर में 17 अगस्त को अमन का गला रेत कर हत्या की गई। देवेंद्र सिंह पुत्र ललित प्रसाद को महरौड़ा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। प्रेम पटेल की रिश्ते में बहन से अमन का अफेयर व पैसे के मामले को लेकर विवाद हुआ जिस कारण यह हत्या की गई।पोस्टमार्टम के अनुसार अमन पर 15 बार चाकू से वार किया गया। जानकारी मंगलवार सुबह 10:00 सामने आई है।