झांसी: नगर में 18 से 20 अक्टूबर तक लगाई जाएगी अस्थाई आतिशबाजी की दुकान: नगर मजिस्ट्रेट
Jhansi, Jhansi | Oct 18, 2025 झाँसी नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार और मुख्य अग्निशमन अधिकारी आर०के० राय ने अस्थायी आतिशबाजी दुकानों पर सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया। जनसुरक्षा के मद्देनज़र, झाँसी में 18 से 20 अक्टूबर तक तीन दिनों के लिए क्षेत्रवार अस्थाई दुकानें लगाई गई हैं।