मलपा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए देसी महुआ शराब बनाने के धंधे का भंडाफोड़ किया है। थानाध्यक्ष के निर्देश पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने उमेश मांझी (उम्र लगभग 34 वर्ष) को उसके घर से गिरफ्तार किया। तलाशी में 10 लीटर के प्लास्टिक गैलन में करीब 5 लीटर देसी महुआ शराब, शराब बनाने के उपकरण और दो लीटर शराब नमूना के रूप में बरामद किया।