गोमिया: महुआटांड़ के जंगलों में हाथियों का वीडियो वायरल, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने की अपील
Gumia, Bokaro | Dec 28, 2025 गोमिया के महुआटांड़ के जंगलों में हाथियों का वीडियो खूब तेजी से रविवार वायरल हो रहा है।समय लगभग साढ़े तीन बजे बताया गया कि ग्रामीणों में हाथियों की झुंड देखकर दहशत में है।वही वन विभाग लगातार ग्रामीणों से अपील कर रही कि हाथियो के करीब ना जाये हाथियों से दूर रहे हाथियो की सूचना तुरन्त वन विभाग को दे और सतर्कता बरते।