विजयनगर: बिजयनगर में NH 48 पर राजदरबार गेट के पास चिप्स से भरा कंटेनर पलटा, राहगीरों ने शीशा तोड़कर चालक व खलासी को निकाला बाहर
बिजयनगर में NH48 पर गुरुवार शाम 6 बजे अनियंत्रित होकर चिप्स से भरा हुआ कंटेनर पलट गया।कंटेनर बिजयनगर में NH48 पर अचानक राजदरबार गेट के पास अनियंत्रित होकर पलट गया।राहगीरों की मदद से शीशा तोड़कर चालक व खलासी को बाहर निकाला।बताया कि साइड को लेकर हुई गफलत के चलते ड्राइवर कंटेनर से अपना नियंत्रण खो बैठा।कंटेनर हरियाणा से महाराष्ट्र के धुवलिया जा रहा था।