फुलवरिया: मिश्र बतरहा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से CSP संचालक गंभीर रूप से घायल, पुलिस जांच में जुटी
श्रीपुर थाना क्षेत्र के मिश्र बतरहा के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से CSP संचालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।हादसा उस समय हुआ जब वे बैंक से अपने कार्यों का निपटारा कर अपने सीएसपी केंद्र पर जा रहे थे। सोमवार की दोपहर एक बजे मिले जानकारी के मुताबिक घायल सीएसपी संचालक शेष मणि तिवारी बताए जा रहे हैं। घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।