सामरी कुसमी: नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए तैयार है कुसमी सामरी की पुलिस: एसडीओपी इमानुएल लकड़ा
सामरी कुसमी : कुसमी एसडीओपी इमानुएल लकड़ा ने बताया कि बलरामपुर एसपी के निर्देश पश्चात जिले भर के थाना तथा चौकी अलर्ट पर है नशे के सौदागर उड़ीसा से चलकर बलरामपुर के विभिन्न क्षेत्रों से झारखंड उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश तक के पहुंचने का काम करते हैं!