भैंसदेही: सावलमेंढा: दक्षिण वन परिक्षेत्र कार्यालय भवन का सीसीएफ अधिकारी ने किया लोकार्पण
भैंसदेही विकासखण्ड क्षेत्र के सावलमेंढा वन परिक्षेत्र में नवनिर्मित कार्यालय भवन का वन विभाग के अधिकारी सीसीएफ वासु कनोजिया और डीएफओ द्वारा विधिवत भवन का फिता काटकर लोकार्पण किया गया कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यकम को सीसीएफ वासु कनोजिया ने सम्बोधित किया। जंगल के रखरखाव और जन जीवों की सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश दिए।