बरही: बरही मैहर मार्ग पर महानदी पुल 4 साल से बंद, कई गांवों का संपर्क टूटा, शासन-प्रशासन उदासीन
Barhi, Katni | Nov 27, 2025 बरही मैहर मार्ग स्थित महानदी पुल करीब 4 साल से बंद है जिसके कारण कई गांव का संपर्क टूट गया है लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड रहा है फोन को चालू करने को लेकर क्षेत्र के लोगों ने धरना प्रदर्शन आंदोलन किया लेकिन वर्षों का समय बीतने के बाद भी पुल को चालू नहीं कराया गया शासन प्रशासन पुल की मरम्मत करा कर चालू कराने में उदासीन है।