गाज़ीपुर: गहमर गांव के सैनिकों का वीरगाथा,युद्ध में सैनिकों की रक्षा के लिए खुद जाती है मां कामाख्या,देखें रिपोर्ट #sindoor
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में गंगा किनारे बसा गहमर गांव, सिर्फ़ एशिया का सबसे बड़ा गांव नहीं है यह एक परंपरा है, एक गर्व की कहानी है। इसे 'फौजियों का गांव' कहा जाता है, और यहां के लोग इस नाम को अपने खून और पसीने से सच करते हैं। इस गांव के हर गली-मोहल्ले में देशभक्ति की खुशबू है – यहां के लगभग हर घर से कोई न कोई भारतीय सेना में देश की सेवा कर रहा है।