आज दिन रविवार 14 दिसंबर 4:00 बजे चौकी प्रभारी पारस आर्मो ने जानकारी देते हुए बताएं कि मोहखेड़ की पुलिस चौकी उमरानाला में अवैध शराब और सट्टा पट्टी पर कार्यवाही की गई है जानकारी के मुताबिक लिंग सरोरा में अवैध शराब 25 लीटर जप्त की गई है ग्राम बिसापुर में सट्टा पट्टी काटते हुए आरोपी को पकड़ा है जिसके पास से ₹320 जपती की गई है।