लखनऊ में 23 से 29 नवम्बर तक आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जम्बुरी में भाग लेके रतनगढ लोटे गांव मेलूसर के स्काउट व स्काउटर का बुधवार को रतनगढ में संघ के कार्यालय में समारोह पूर्वक स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी एसपी इनसार अली, थानाधिकारी गौरव खिड़ीया, संघ प्रधान सन्तोष बाबू इंदौरिया, सीबीईओ संदीप कुमार व्यास और कार्यकारिणी अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान..