धरियावद: ब्लॉक पिपलिया, चरी व अम्बारेटी में जल जीवन मिशन के तहत सृष्टि सेवा समिति के सहयोग से ग्रामीण मूल्यांकन का आयोजन
ब्लॉक के ग्राम पिपलिया,चरी और अम्बारेटी में जल जीवन मिशन के तहत सृष्टि सेवा समिति के सहयोग से सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमे ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम में सृष्टि सेवा समिति के कमर्चारी,ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों, महिलाओं,युवाओं तथा वरिष्ठ ग्रामीणों ने मिलकर गांव की समस्याओं,संसाधनों और संभावनाओं पर चर्चा की।