बहोरीबंद: बाकल पुलिस को 24 घंटे में मिली सफलता, अपहृत बालिका को किया दस्तयाब
थाना बाकल पुलिस द्वारा थाना बाकल के अप. क्र. 427/2025 धारा 137(2) बी. एन. एस. के मामले की अपर्हत बालिका को 24 घंटे के अंदर थाना बाकल पुलिस व तकनीकी साधनों के प्रयोग द्वारा रायसेन जिले से सकुशल दस्तयाब किया गया दस्तयाबी उपरांत अपर्हत बालिका को उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया । बालिका को पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया