लोक निर्माण विभाग, मध्य प्रदेश शासन और नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने रविवार को करीब 5 बजे डोलरिया के ग्राम चौतलाय में भट्टी से ललवानी तक 3.80 किलोमीटर मार्ग निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस मार्ग का निर्माण रु5.03 करोड़ की लागत से होगा। इसके साथ ही खटामा से अमाड़ा तक 2.00 किलोमीटर लंबाई के मार्ग का भी भूमिपूजन किया गया।