बदायूं: उसहैत और कादरचौक रोड पर पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मारी, इलाज के दौरान 10 दिन बाद हुई मौत
Budaun, Budaun | Oct 4, 2025 बदायूं के थाना उसहैत क्षेत्र के गढ़िया हरदोपट्टी के रहने वाले 28 वर्षीय राजेश पुत्र पुलंदी राम बाइक पर सवार होकर 24 सितंबर को अपने घर जा रहे थे। कि थाना उसहैत क्षेत्र के उसहैत और कादरचौक रोड पर पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार राजेश को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। तो परिजन जिला अस्पताल लेकर गए तो राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया जहां उनकी मौत हो गई।