जखनिया: बिरनो में बद्धोपुर नहर के पास नवजात बच्ची का शव मिला, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
बिरनो थाना क्षेत्र से एक हृदय विदारक खबर सामने आई है। सोमवार की दोपहर 3 बजे गाजीपुर-आज़मगढ़ राज मार्ग स्थित बद्धोपुर नहर की पुलिया के पास 1 नवजात बच्ची का शव पानी में तैरता हुआ देखा गया।ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही बिरनो थानाध्यक्ष श्री बालेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।