देवेंद्रनगर: परमहंस आश्रम झिनना फुलवारी में संतों का हुआ आगमन
देवेंद्रनगर से लगभग दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित परमहंस आश्रम झिन्ना फुलवारी में संतो का आगमन हुआ सत्संग के दौरान नेपाल से आये पूज्य तुलसी महाराज जी बताएं की यथार्थ गीता ही धर्मशास्त्र है यथार्थ गीता के अनुसार सबको चलना चाहिए।