लोहरदगा: लोहरदगा में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा आस्था का सैलाब, भक्सो नदी तट पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया स्नान-पूजन
लोहरदगा सदर प्रखंड के भक्सो गांव के समीप कोयल नदी तट पर बुधवार दोपहर कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर विशाल मेला आयोजित किया गया। दोपहर करीब 12 बजे से ही नदी तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दूर-दूर से आए ग्रामीण महिलाएं, पुरुष और बच्चे नदी तट पहुंचे और कार्तिक पूर्णिमा का पवित्र स्नान किया।