जयनगर: गड़गी में हाथियों के विचरण से दहशत, मुखिया प्रतिनिधि सरफुद्दीन अंसारी ने वन विभाग से की मदद की गुहार
गढ़वी गांव में हाथियों के विचारण से भाई का माहौल हो गया बुधवार की रात करीब 9:00 बजे हाथियों का भजन करते देखा गया इस पर मुखिया प्रतिनिधि सरफुद्दीन अंसारी में वन विभाग से हाथियों को जयनगर के इलाकों से हटाने की मांग की