अनूपशहर: जहांगीराबाद नगर स्थित टाउन स्कूल में रामलीला का आयोजन किया गया
जहांगीराबाद नगर स्थित टाउन स्कूल में रामलीला का आयोजन किया गया। अनूपशहर विधायक संजय शर्मा और पालिका अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह ने कार्यक्रम का पिता काटकर उद्घाटन किया। विधायक संजय शर्मा ने कहा कि मोदी और योगी के राज में देश और प्रदेश में रामराज की स्थापना हो रही है उन्होंने बताया कि पहले रामनवमी, कांवर और जन्माष्टमी जैसे धार्मिक आयोजनों में बाधाएं डाली जाती थी।