धारी: भवाली में मूसलाधार बारिश से सड़क किनारे नालियां बंद होने के कारण पानी सड़कों पर बह रहा है
Dhari, Nainital | Sep 19, 2025 भवाली में मूसलाधार बारिश से सड़क किनारे नालियां बंद होने से पानी सड़कों पर बह रहा है। भीमताल रोड स्थित फरसौली क्षेत्र में रोडवेज के पास नालियां बंद होने से डोब ल्वेशाल और नगारीगांव के रास्ते में बारिश का पानी बहता है। इससे ग्रामीण परेशान हैं। बृहस्पतिवार छह बजे ग्रामीण विक्रम कुमार ने कहा लोक निर्माण विभाग को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया।