हुरड़ा: गुलाबपुरा क्षेत्र में चार दिनों से शीतलहर और सर्द हवाओं का प्रकोप जारी
गुलाबपुरा क्षेत्र में चार दिनों से घने कोहरे व शीत लहर चलने से आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। शनिवार से ही सुबह सुबह घना कोहरा छा रहा है, तापमान मे भारी गिरावट से मौसम ठंडमय हो गया,सर्द हवाओं से सुबह व शाम से ठिठूरन बढी रही है,हालांकि दिन मे कुछ समय के लिए सूर्य देव के दर्शन होने से थोड़ी राहत मिलती है, परन्तु शाम होते होते वापस सर्द हवाओं के साथ