गांगड़तलाई: मोना डूंगर कल्लाजी प्राथमिक स्कूल का भवन ढहा, अब बच्चे अटल सेवा केंद्र में पढ़ाई कर रहे हैं
गंगाडतलाई पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मोना डूंगर स्थित कल्लाजी प्राथमिक विद्यालय की छत 26 जुलाई को गिर गई थी स्कूल के कमरे भी जर्जर हो गए लेकिन उसके बाद भी शिक्षा विभाग मौके पर पहुंचे और भवन को जमींदजोद करने की बात कह कर चले गए लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई।