मोरबासा धुमकुडि़या सामुदायिक भवन परिसर में मंगलवार को अपराह्न करीब 4 बजे देश माझी परगना बाईसी के बैनर तले संथाल समाज के पदाधारकों की बैठक हुई| बैठक उकील बेसरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 21 दिसंबर 2025 को मनाए जाने वाले 171वें संथाल परगना स्थापना दिवस समारोह सह “फूरगाल माहा” महोत्सव को लेकर जामताड़ा जाने की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई|