समेकित बाल विकास परियोजना का सुगौली सीडीपीओ कार्यालय की स्थिति है दयनीय। दूसरे विभाग के भवन में पिछले इक्कीस वर्षों से चल रहा है कार्यालय। कार्यालय भवन की स्थिति है दयनीय। कार्यालय आने वाली सभी महिला कर्मियों के लिए नही है शौचालय और पेयजल की समुचित व्यवस्था। कर्मियों ने यथाशीघ्र समुचित व्यवस्था वाली भवन की निर्माण की मांग की है।