सिंगोली: सिंगोली कस्बे की खस्ताहाल सड़क और वायरल होते वीडियो, फिर भी ज़िम्मेदार लोगों के कानों पर नहीं रेंग रही जूं
नीमच जिले के सिंगोली कस्बे की खस्ताहाल सड़क, इन दिनों लोगों को कमेंट्स के साथ वीडियो वायरल करने का खूब मौका दे रही है, लोग सड़क पर उड़ती धूल को शिकायत का आधार बना रहे है। लेकिन जवाबदार लोगों के कानों जूं तक नहीं रेग़ रही है। हालांकि वैकल्पिक रूप से नगर निकाय द्वारा पानी डालकर समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।