चौहटन: चौहटन में रूट को लेकर दो बस चालकों के बीच हुआ विवाद, मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों की लगी भीड़
Chohtan, Barmer | Sep 23, 2025 बाड़मेर के चौहटन में मंगलवार शाम को दो बस चालकों में आपसी रूट को लेकर विवाद हो गया एक बस चालक ने सामने वाले बस चालक के ऊपर बिना रुत है वह बिना परमिट के आधार पर बस चलाने का आरोप लगाया है मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों से समझाइज की तथा घटना स्थल पर लोगों की भीड़ देखने को मिली।