बिंद: कुंभरी नदी पुल पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलटी, बाइक सवार युवक घायल
Bind, Nalanda | Sep 14, 2025 बिंद थाना क्षेत्र के कुंभरी नदी पुलपर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस दौरान बाइक पर सवार युवक घायल हो गए। वहीं गस्त कर रही बिंद थाना को पुलिस बाइक को पलटा देख ठहर गया जहां पास में घायल अवस्था में गिरा युवकों इलाज के लिए पीएचसी बिंद में भर्ती कराया। घायल की पहचान शेखपुरा निवासी अनुराग कुमार के रूप में की गई है। इस संबंध में घायल युवक न