राजातालाब: वाराणसी में शारदीय नवरात्रि पर भक्तों ने मां दुर्गा की आराधना की
शारदीय नवरात्रि की नवमी पर वाराणसी के सेवापुरी विकासखंड के इसरवार सहित आसपास के कई गांवों में मां दुर्गा की आराधना की गई। पूरे क्षेत्र में सजे-धजे पंडालों में विभिन्न स्वरूपों में विराजमान मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा। भक्तों ने माता की प्रतिमाओं के समक्ष विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर आरती उतारी।