छपरा: बारिश से छपरा में रेल परिचालन बाधित, कई ट्रेनें रद्द, कुछ के मार्ग बदले गए
Chapra, Saran | Oct 4, 2025 शनिवार को सुबह5बजे से हुई तेज बारिश से पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर जल जमाव हो जाने से छपरा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया। जिसमे 03215/03216,थावे पटना थावे विशेष गाड़ी,55109,55106,75101,75103 छपरा थावे,छपरा कचहरी थावे और थावे सिवान सवारी गाड़िया रद्द कर द