धर्म परिवर्तन के मामलों पर कड़ा रुख अपनाते हुए विश्व हिंदू परिषद के बिहार–झारखंड धर्म प्रचार प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लोगों को बहला–फुसलाकर कराया जाने वाला धर्म परिवर्तन “जघन्य अपराध” है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वे बनमनखी स्थित विहिप गढ़ परिसर में आयोजित स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।