भिवानी: भिवानी रेलवे स्टेशन पर किसान एक्सप्रेस ट्रेन रोकी गई, रूट बदलने से यात्रियों में रोष
भिवानी में ट्रेन का रूट भिवानी जंक्शन की बजाए भिवानी सिटी से करने को लेकर नाराज हुए यात्री रूट यात्रियों ने रूट डाइवर्ट ना करने की मांग की। रेलवे जंक्शन से चलने वाली कई ट्रेनों की रुत में बदलाव कर दिया है यह ट्रेन भिवानी जंक्शन की बजाए भिवानी के भिवानी सिटी रेलवे स्टेशन से रवाना होने की घोषणा की है इसी को लेकर यात्रियों में रोष है