किशनगढ़ बास में कच्छा धारी गैंग के 7 आरोपियों को खैरतल डकैती मामले में सुनाया आजीवन कारावास
Kishangarhbas, Alwar | Sep 15, 2025
किशनगढ़ बास में एडीजे कोर्ट संख्या एक के जज प्रशांत चौधरी ने सोमवार को बहुचर्चित डकैती प्रकरण में सख्त फैसला सुनाते हुए सात आरोपियों को आजीवन कारावास एवं प्रत्येक पर ₹20000 का आर्थिक दंड लगाया है। अपर लोक अभियोजक एडवोकेट वीरेंद्र सिंह ने सोमवार शाम 5:00 बजे बताया कि दोषियों में संतोष,शंकर लाल,श्याम बाबू,मनोज वीरांच, विजय और करण उर्फ कटवा सामिल है।