बहरागोड़ा: खांडामौदा: घर में घुसा कोबरा, स्नेक कैचर ने बचाई जान
बहरागोड़ा प्रखंड के खांडामौदा गांव में शनिवार सुबह लगभग 9 बजे दहशत फैल गई, जब शंकर बेहेरा के घर में वन क्षेत्र से भटक कर एक विषैला कोबरा सांप घुस गया। सांप की तेज फुफकार से परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने सूझबूझ दिखाते हुए सांप को मारने के बजाय पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध स्नेक कैचर शंभु दास को सूचना दी। शंभु दास मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद क