सुखपुरा कस्बे में चोरों का आतंक से लोगों में दहश्त का माहौल बना हुआ है।सुखपुरा कस्बा स्तिथ सड़क के किनारे स्थित एक दुकान का चोरों ने ताला तोड़कर उसमें रखे मुर्गे और बैटरी पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार की सुबह जब दुकानदार ने दुकान खोलने गया तो चोरी की घटना देख अवाक रह गया। दुकानदार ने बताया कि चोरों ने घटना का अंजाम दे रात को दिया है।