बेगुं: बेगू नगर के पटवा मोहल्ले में स्थित चारभुजा नाथ की बिन्दौली नगर के मुख्यमार्गों से निकाली गई
बेगू नगर के पटवा मोहल्ले में स्थित चारभुजा नाथ की बिन्दौली नगर के मुख्यमार्गों से निकाली गई रविवार शाम 4 बजे मिली जानकारी। देवउठनी एकादशी के अवसर पर पटवा समाज के युवाओं के द्वारा चारभुजा नाथ की मंडोली नगर के सेन समाज के मंदिर, गांधी चौक, सराफा बाजार, केसरिया चौक,सदर बाजार,लालबाई फूलबाई चौक,नौशालियों के मोहल्ले से संगीतमय भजनों की धुनों पर निकाली गईं।