पुरवा: बखतखेड़ा पहुंचे तीनों भाइयों के शव, गांव में फैला मातम, पिकअप ने बाइक सवार भाइयों को कुचला था
Purwa, Unnao | Nov 5, 2025 बिहार थाना क्षेत्र में मंगलवार रात 10 बजे सड़क हादसे में मौरावां के बखतखेडा के 03 सगे भाइयों की मौत हो गयी थी। बुधवार शाम करीब 06 बजे देखा गया कि शव घर पहुचते ही कोहराम मच गया है। पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी थी। जिसके बाद बाइक में सवार तीनो भाइयों ने एक एक कर दम तोड़ दिया । घटना के बाद पिकअप चालक पिकअप छोड़ कर भाग गया।