नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के नेतृत्व में नगर निगम और राजस्व टीम ने पंडित नगला में बड़ी कार्यवाही की। पूर्व पार्षद द्वारा गाटा संख्या 723/9 और 725 पर किए गए अवैध कब्जे को हटाकर 5110 वर्ग मीटर सरकारी जमीन मुक्त कराई गई। बरामद भूमि की कीमत 81 लाख रुपये है, जिसे अब पिलर लगाकर सुरक्षित कर दिया गया है।