हिण्डौन: सदर थाना हिण्डौन पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में बांछित 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में जिले में एरिया डोमिनेशन के तहत गिरफ्तारी के कार्रवाई हेतु हिंडौन सदर थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों के वांछित आरोपियों में आरोपी रणजीत, देवेंद्र सिंह उर्फ़ देवो जाट निवासी जमालपुर, पप्पू मीणा निवासी कोटरा ढहर, नथुआ मीणा निवासी फैली का पूरा, मनोरी चौबदार झारेडा व जगदीश मीणा निवासी कटकड़ थाना सदर हिंडौन सिटी को गिरफ्तार किया है।