मूंडवा यहां हजरत जाना शाहिद व बहादुर शहीद बाबा का 61 वां सालाना उर्स शुक्रवार को चादर के साथ आरंभ हुआ जो गुरुवार को कुल की रेशम के साथ संपन्न हुआ इस दौरान बड़ी संख्या में जायरीन उर्स में भाग लेने के लिए पहुंचे तो वहीं कव्वाल पार्टियों ने भी अपने कव्वालियां प्रस्तुत की और जानकारों ने दी उर्स की विस्तृत जानकारी