बांदा: सांसद के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे कुछ लोगों ने डीएम को ज्ञापन दिया, कहा- बबेरू मुख्य चौराहे से नाप कराकर हटाया जाए अतिक्रमण
Banda, Banda | Nov 24, 2025 बांदा के कलेक्ट्रेट में सोमवार को बबेरू कस्बे के रहने वाले कुछ लोग बांदा चित्रकूट की सांसद कृष्णा देवी पटेल के साथ पहुंचे। जहां पर इन्होंने बबेरू कस्बे में हो रहे चौड़ीकरण को लेकर डीएम से मांग की है कि चौड़ीकरण का जो कार्य कस्बे में किया जा रहा है। उसे बबेरू मुख्य चौराहे से शुरू किया जाए और इसकी सही नाप कराई जाए। जिससे कि लोगों का नुकसान कम हो।