सिरसागंज: नसीरपुर में बिजली बिल राहत योजना को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई, एसडीओ ने संभाली कमान और उपभोक्ताओं को किया जागरूक
फिरोजाबाद के नसीरपुर में उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ‘बिजली बिल राहत योजना’ का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को दोपहर करीब 3 बजे नसीरपुर बाजार और आसपास के गांवों में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान सिरसागंज के उपखंड अधिकारी इंजीनियर सत्यप्रकाश स्वयं मौके पर मौजूद रहे और लोगों को योजना के लाभों की जानकारी दी।