बालोद: 16 दिन में चौथी बार सियादेही नाले में बाढ़, पुलिया डूबी, आवाजाही हुई बंद
Balod, Balod | Sep 17, 2025 लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर सियादेही नाले को उफान पर ला दिया है। पहाड़ और जंगल से होकर आए भारी पानी की वजह से बुधवार सुबह 9 बजे पुलिया डूब गई और आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीण तेजप्रकाश पटेल ने बताया कि सितंबर के 16 दिनों में यह चौथी बार है जब ऐसी स्थिति बनी है। बारिश थमते ही कुछ घंटों बाद पानी नीचे उतर जाता है।