कल्पा: किन्नौर युवा कांग्रेस ने रिकांगपिओ में देश के PM के जन्मदिन पर मनाया राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस, तले पकौड़े
Kalpa, Kinnaur | Sep 17, 2025 किन्नौर युवा कांग्रेस ने बुधवार दोपहर 1:00 बजे के आसपास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस के रूप में पकौड़े तलकर मनाया है।युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय ठाकुर ने कहा कि केंद्र की सरकार व प्रधानमंत्री द्वारा करोड़ो युवाओं से रोज़गार को लेकर किये गए वादों को भूल गए है।और करोड़ो युवा अबतक बेरोज़गार है।जिसको लेकर यह प्रदर्शन किया है।