मिर्ज़ापुर: बरिया घाट रामलीला कमेटी वसलीगंज द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर में निकाली गई हनुमान दल यात्रा
बताती चली कि मंगलवार की रात लगभग 9:00 बजे हनुमान दल यात्रा में लगभग50 हनुमान दल उपस्थित रहे यह हनुमान दल प्रत्येक वर्ष दशहरा के पहले अष्टमी तिथि को निकाला जाता है हनुमान दल यात्रा पुलिस प्रशासन की देखरेख में बरिया घाट रामलीला कमेटी के पदाधिकारी के अगुवाई में पंचमुखी महादेव मंदिर से उठकर बघेल गली होते हुए संकट मोचन के रास्ते पुनः पंचमुखी महादेव पर संपन्न हुआ