वाड्रफनगर शनिवार के रजखेता गांव में संचालित परख वृद्धाश्रम पर शासन की योजनाओं के दुरुपयोग के गंभीर आरोप सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार, 50 वृद्धों के नाम पर मिलने वाले शासकीय अनुदान के बावजूद आश्रम में मात्र 10 वृद्ध ही निवासरत बताए जा रहे हैं।आरोप है कि बुजुर्गों को निर्धारित मानकों के अनुरूप भोजन व सुविधाएं नहीं मिल रहीं,